MADHUBANI: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं शायद यही कारण है कि एक के बाद एक अपराध की वारदात को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। इस वक्त की बड़ी खबर मधुबनी जिले से आ रही है जहां अपराधियों ने बाइक एजेंसी के अकाउंटेंट की गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना नगर थाना क्षेत्र के राम चौक कंटाही मोहल्ले की है जहां बेखौफ अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक की पहचान फुलपरास थाना क्षेत्र के सिसवर गांव निवासी धीरज साह के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।