मधुबनी में सुरक्षा कर्मियों पर जानलेवा हमला, लोगों ने गाड़ी में लगाई आग, पुलिस के साथ मारपीट

मधुबनी में सुरक्षा कर्मियों पर जानलेवा हमला, लोगों ने गाड़ी में लगाई आग, पुलिस के साथ मारपीट

MADHUBANI :  बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान में कई जगहों पर अप्रिय घटनाएं हुईं. मधुबनी जिले के बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने सुरक्षा कर्मियों और पुलिसवालों पर जानलेवा हमला किया. आक्रोशित लोगों ने गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है. पुलिस घटना के छानबीन में जुटी हुई है.


घटना मधुबनी जिले के लदनियां थाना इलाके की है. जहां बिसनपुर गांव स्थित बूथ संख्या 60 पर किसी बात को लेकर एक सुरक्षा कर्मी और ग्रामीण में झड़प हो गई. स दौरान आक्रोशित लोगों ने बूथ पर सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों पर पथराव कर दिया और उनकी एक गाड़ी में आग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंचे जयनगर एएसपी डॉ. शौर्य सुमन ने जैसे-तैसे लोगों को शांत कराया.


ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिसनपुर गांव के बूथ संख्या 60 पर मतदान कार्य अंतिम चरण में था. बूथ पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की कुछ बात को लेकर एक ग्रामीण से बकझक हो गई थी. सुरक्षा कर्मी ने उसे एक थप्पड़ मार दिया, जिससे ग्रामीणों ने बूथ पर तैनात सुरक्षा कर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया.


जयनगर एएसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि वे घटनास्थल पर पहुंच गये है स्थिति नियंत्रण में है. पोलिंग पार्टी को वहां से सुरक्षा व्यवस्था में रवाना किया जा रहा है.