पैंथर मोबाइल के दो जवानों को गोली मारने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने 4 बदमाशों को दबोचा

पैंथर मोबाइल के दो जवानों को गोली मारने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने 4 बदमाशों को दबोचा

MADHUBANI: शुक्रवार की देर शाम कलुआही थाना क्षेत्र के ट्रेनिंग चौक पर जयनगर थाना के पैंथर मोबाइल के दो जवानों को शराब तस्करों ने गोली मारी थी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये थे। इस मामले में मधुबनी पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।


 गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा और दो बाइक बरामद किया है। मधुबनी के एसपी सुशील कुमार ने  गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा है कि गिरफ्तार सभी आरोपी बीते शुक्रवार की देर शाम जयनगर थाना के पैंथर मोबाइल टीम के जवान शराब तस्करों को पकड़ने के लिए गई थी। 


शराब तस्करों का पीछा करते करते कलुआही थाना क्षेत्र के नरार शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के चौक पर पहुंच गये तभी दो जवानों को गोली मारी गयी। एक जवान महमूद के सिर में तो वही दूसरे जवान के पैर में गोली लग गयी जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गये। गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ के बाद सभी को जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।