MADHUBANI : मधुबनी कांड में जिस परिवार के पांच लोगों की हत्या हुई, उसके एकमात्र जीवित पुत्र के खिलाफ दर्ज SC-ST एक्ट का मुकदमा हटाया जायेगा. परिवार के एकमात्र जीवित पुत्र संजय सिंह SC-ST एक्ट के मामले में जेल में बंद थे. हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद वे गुरूवार को जेल से रिहा हुए. आज प्रशासन ने उन्हें जानकारी दी कि संजय सिंह के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लिया जायेगा.
संजय सिंह ने कहा- झूठे मुकदमे में फंसाया गया था
दरअसल कल जेल से रिहा होने के बाद संजय सिंह अपने घर पहुंचे हैं. पिछले नवंबर में ही उनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज हुआ था जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. संभवतः जेल में रहने के कारण ही होली के दिन हुए खूनी खेल में उनकी जान बची.
संजय सिंह ने बताया कि प्रशासन ने उन्हें सूचित किया है कि SC-ST एक्ट का मुकदमा हटाय़ा जायेगा. उन्होंने बताया कि पिछले नवंबर महीने में संजय सिंह और गैबीपुर गांव के प्रवीण झा के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद गैबीपुर गांव के रहने वाले मुकेश साफी नाम के आदमी ने संजय सिंह पर SC-ST एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था. संजय ने कहा कि जिस व्यक्ति ने उनपर केस किया है, उसे वे पहचानते तक नहीं.
संजय सिंह ने कहा कि उन्होंने प्रवीण झा के खिलाफ थाने में आवेदन दिया था. लेकिन तत्कालीन थानेदार महेंद्र सिंह ने थाने पर बुलाकर कहा था कि अपना केस वापस ले लो वर्ना तुम्हें जेल भेज देंगे. संजय का कहना है कि प्रवीण झा के खिलाफ दिये गये आवेदन को वापस नहीं लेने के कारण तत्कालीन थानेदार महेंद्र सिंह ने उन्हें एससी-एसटी एक्ट के गलत मुकदमे में फंसा कर जेल भेज दिया था.