मधेपुरा में उत्पाद टीम की बड़ी कार्रवाई, 71 शराबी और कारोबारी गिरफ्तार

मधेपुरा में उत्पाद टीम की बड़ी कार्रवाई, 71 शराबी और कारोबारी गिरफ्तार

MADHEPURA: खबर मधेपुरा की है, जहां उत्पाद टीम ने मधनिषेध पटना के आदेश पर सहरसा, सुपौल के साथ संयुक्त एस ड्राइव में गस्ती के दौरान जिले के अलग-अलग चौक चौराहों पर छापेमारी कर 69 शराबी और 12 शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को पहले खाना खिलाया  में उन्हें जेल भेज दिया गया। 



बता दें कि राज्य मधनिषेध विभाग के आह्वान पर तीन जिले की टीम ने संयुक्त अभियान के तहत की बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान एक साथ 12 कारोबारी समेत 69 लोगों को शराब पीने के अपराध में गिरफ्तार किया गया है। 



वहीं, मधनिषेध मधेपुरा उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि पटना मधनिशेष के आदेश पर सहरसा, सुपौल जिले के साथ संयुक्त कार्रवाई में 71 लोगों को शराब मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिसमे 12 शराब कारोबारी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मधेपुरा में लगातार उत्पाद टीम करीब 10 से 12 लोगों को प्रत्येक दिन गिरफ्तारी कर जेल भेज रही है। दरअसल बिहार के 9 जिले में मधेपुरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस तरह की बड़ी कार्रवाई से जिले में शराब माफिया और शराबियों में दहशत का माहौल है।