1st Bihar Published by: Srikant Rai Updated Sat, 06 May 2023 07:39:35 PM IST
- फ़ोटो
MADHEPURA: मधेपुरा के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत झिटकिया में गैंगरेप का मामला सामने आया है। जहां 9 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी की घटना हुई है। घटना के बाद सभी आरोपी फरार है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
परिजनों का आरोप है कि उनकी बच्ची अपनी एक सहेली के साथ घास काटने के लिए बगल के खेत गयी हुई थी। इसी दौरान झिटकिया निवासी भुट्टो यादव का भांजा सोनू यादव अपने एक अन्य सहयोगी के साथ उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। परिजनों ने बताया कि पीड़ित के साथ के साथ मौजूद एक अन्य बच्ची ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिसके बाद स्थानीय लोगों को जमा होते देख दोनों आरोपी वहाँ से भाग निकले।
बच्ची के परिजनों ने घटना की सूचना महिला थाना को दी। जिसके बाद महिला थाने की पुलिस ने बच्ची को अपने अभिरक्षा में लेते हुए मेडिकल जांच के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेजा। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव के नेतृत्व में महिला थाना और सिंहेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। एसडीपीओ ने दावा किया कि आरोपियों की गिरफ्तार जल्द की जाएगी। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। वही परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।