मधेपुरा में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, 9 लोग बुरी तरह घायल

मधेपुरा में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, 9 लोग बुरी तरह घायल

MADHEPURA:  मधेपुरा के मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रजनी पंचायत के वार्ड 2 में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्ष के 9 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। घटना के संबंध में बताया गया कि जमीन बंटवारा को लेकर अपने ही परिवार के लोगों के बीच मारपीट हुई है। 


जिसमें दोनों पक्ष से करीब 9 लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है। एक पक्ष के पीड़ित अजय साह ने बताया कि जमीन बंटवारा को लेकर लंबे समय से दो परिवारों के बीच झंझट चल रहा था। इसी में धान की बीज बुवाई करने जा रहे एक पक्ष को जब कल रोका गया तो उन लोगों ने धमकी दिया कि जान से मार देंगे। 


वही आज लक्ष्मण साह और उनके 4 पुत्र मेरे घर पर आकर मेरे पिताजी भाई और मां के साथ मारपीट करने लगे अपने बचाव में हम लोगों के द्वारा भी लाठी चलाई गई जिसमें उन लोगों को भी हल्की चोट आई है। वही संबंध में मुरलीगंज थाना अध्यक्ष राज किशोर मंडल ने बताया कि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होने के उपरांत मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।