मदरसे में छिपे 10 इंडोनेशियाई गिरफ्तार, सभी जमातियों को मेडिकल चेकअप के लिए भेज गया

मदरसे में छिपे 10 इंडोनेशियाई गिरफ्तार, सभी जमातियों को मेडिकल चेकअप के लिए भेज गया

GHAZIABAD : कोरोला क्राइसिस के बीच विदेशियों की लगातार निशानदेही हो रही है. गाजियाबाद के एक मदरसे से 10 इंडोनेशियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद इन सभी को मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया है. बताया जा रहा है कि गाजियाबाद के एक मदरसे और मकान में 10 विदेशी रह रहे थे. यह सभी जमाती हैं. पकड़े गए लोगों में 5 महिलाएं भी शामिल हैं.


साहिबाबाद के पीओ डॉ राकेश कुमार मिश्रा ने बताया है कि पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि शहीद नगर में कुछ विदेशी मकान और मदरसे में ठहरे हुए हैं. पुलिस को जैसे ही यह जानकारी मिली कि यह निजामुद्दीन से निकले हुए तब्लीगी जमात के लोग हो सकते हैं. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. सहीद नगर इलाके के रहने वाले फैज मोहम्मद के मकान और उसके बगल में एक मदरसे से 10 इंडोनेशियाई नागरिकों को पकड़ा गया.



इन सभी को स्थानीय लोगों ने पनाह दे रखी थी. पकड़े गए लोगों में से 5 महिलाएं भी शामिल हैं. इन सभी को मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया और बाद में क्वारंटाइन करने का भी आदेश दे दिया गया है. उधर ग्रेटर नोएडा स्थित दादरी में एक जमाती को कोरोना वायरस पाया गया है. यह जमाती दादरी के तीन अलग-अलग मस्जिदों में 12 दिनों तक रह चुका था. मेडिकल टेस्ट के बाद इसे भी क्वॉरेंटाइन किया गया है.