मानसून सत्र शुरू होने से पहले विस अध्यक्ष और परिषद के कार्यकारी सभापति से CM नीतीश ने की मुलाकात

मानसून सत्र शुरू होने से पहले विस अध्यक्ष और परिषद के कार्यकारी सभापति से CM नीतीश ने की मुलाकात

बीजेपी के सीनियर नेता अवधेश नारायण सिंह को बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति बनाया गया है। इसको लेकर आज मानसून सत्र शुरू होने के पहले सचिव कक्ष में पहुंच कर अपना पदभार ग्रहण किया। इसके बाद इनको बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के तरफ से बधाई दी गई। 


भाजपा नेता अवधेश नारायण सिंह बिहार विधान परिषद में गया स्नातक क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य हैं। भोजपुर के पीरो थाना क्षेत्र के कोंधुआ ग्राम निवासी श्री सिंह जून 2020 से अगस्त 2022 तक विधान परिषद के सभापति की जिम्मेवारी निभा चुके हैं। इसके पूर्व 8 अगस्त 2012 से 8 मई 2017 तक वे सभापति रह चुके हैं। जेडीयू नेता और पूर्व सभापति देवेश चंद्र ठाकुर के सीतामढ़ी लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद यह पद खाली  हुआ था। 


मालूम हो कि, तीन बार के एमएलसी ठाकुर ने लगभग दो वर्षों तक पद पर रहने के बाद 14 जून को विधान परिषद चेयरमैन का पद छोड़ दिया था। एनडीए सरकार के दौरान जून 2020 से अगस्त 2022  तक अवधेश नारायण सिंह पहले भी विधान परिषद सभापति रह चुके हैं। उस समय विधानसभा में विजय सिन्हा स्पीकर थे।