GOPALGANJ : गोपालगंज से रिश्ते को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जन्म देने वाली मां ने ही अपने बेटे की हत्या करवा दी। प्रेमी के संग मिलकर अपने सगे बेटे को मां ने मौत के घाट उतार दिया।
कटैया थाना के देवरिया गांव से ये सनसनी खेज मामला सामने आ रहा है। जहां मां-बेटे का जन्म-जन्मांतर का रिश्ता कलंकित हो गया। मां इतनी क्रूर हो गयी कि उसने अपने कोख से जन्मे बेटे को ही मौत दे दी। मां को बेटे ने उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था जिसके बाद मां ने बेटे को रास्ते से हटाने का दिल दहला देने वाला फैसला ले लिया।
पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ है। प्रेमी के संग मिलकर मनीष की मां ने उसकी हत्या करवा दी। 10 मई की सुबह से मनीष लापता था।बाद में मनीष का शव बरामद किया गया था। इसके बाद पुलिस लगातार इस मामले की छानबीन कर रही थी। क्रूरता की हद को पार कर चुकी मां ने अपना जुर्म कुबूल लिया है।