पटना : मां-बाप की शिकायत लेकर थाना पहुंची लड़की, बोली- मुझे फोर्स किया जाता है...

पटना : मां-बाप की शिकायत लेकर थाना पहुंची लड़की, बोली- मुझे फोर्स किया जाता है...

PATNA : राजधानी पटना के गर्दनीबाग स्थित महिला थाने में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मामला ऐसा था कि पुलिस को उसकी काउंसलिंग करने में सुबह से शाम हो गई. लेकिन इसके बाद भी कोई हल नहीं निकल सका. दरअसल, एक पटना के शेखपुरा की रहने वाले एक युवती पिछले डेढ़ साल से दुबई में काम कर रही थी. उसके मां बाप ने किसी तरह बहला फुसलाकर उसे घर तो बुला लिया लेकिन जैसे ही परिवार वालों ने युवती से कहा कि तुम्हारी शादी यहीं करेंगे, तुम अब दुबई नहीं जाओगी. इसके बाद युवती गुस्सा हो गई और सीधे महिला थाना पहुंच गई. 


युवती ने थाने में शिकायत करते हुए कहा कि मेरे मां-बाप मेरी शादी जबरदस्ती करवाने की कोशिश कर रहे हैं. मेरा पूरा सामान अपने पास जब्त कर लिया है. पासपोर्ट से लेकर मेरे सारे आईडी कार्ड को छुपा कर रख दिया है. युवती ने पुलिस से साफ कह दिया कि मैं अब अपने परिवार के साथ नहीं रहूंगी. ये लोग मुझे नौकरी करने से रोकते हैं और शादी के लिए वह काफी दबाव बना रहे हैं. मैं अब इनके साथ नहीं रहने वाली हूं और मैं दुबई में ही जॉब करूंगी. 


वहीँ युवती के परिवार वाले भी थाने पहुंचे. कई घंटों तक युवती और उसके परिवार वालों के बीच बहस हुई लेकिन इसके बावजूद युवती ने साफ कह दिया कि अब मैं अपने परिवार के साथ नहीं जाऊंगी. मुझे मेरा सारा सामान लौटा दिया जाए, मैं दुबई में ही जॉब करूंगी. वहीँ युवती के रवैये से परेशान परिवार वालों ने भी उससे अपने सारे रिश्ते नाते तोड़ लिए. उन्होंने कह दिया कि आज से इसके साथ सारे रिश्ते खत्म. भविष्य में किसी तरह की कोई भी बात इसके साथ होती है तो इसके लिए हम लोग जिम्मेदार नहीं होंगे.