ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: अवैध खनन के खिलाफ खान एवं भूतत्व विभाग की कार्रवाई, 7 दिन में 1000 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी पटना SSP की टीम में होंगे 'ऑपरेशन स्पेशलिस्ट' ! नक्सलियों-कुख्यातों पर काल बनकर किया है प्रहार...अब अपराधियों के लिए आफत बनेंगे ''अफसर हुसैन'' BIHAR: पागल कुत्ते ने 50 से अधिक लोगों को काटा, गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला Bihar News: स्टेट हाइवे में तब्दील होगी बिहार की यह सड़क, इन 3 जिलों के लोगों को होगा विशेष लाभ मुंगेर में बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन, शॉर्ट सर्किट से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा Bihar News: बिहार के इस जिले में लगने जा रही टेक्सटाइल इंडस्ट्री, खर्च होंगे ₹400 करोड़ कांग्रेस की दुर्गति: 'अल्लावरू' ऐसे औंधे मुंह गिरे, अब रैली कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे !....तो बक्सर में सुपर फ्लॉप रैली के नायक बन कर उभरे बिहार प्रभारी ? महिला डांसर को बंधक बनाकर सरेआम बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल, न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता Patna News: कुछ ही घंटों की बारिश में राजधानी हुआ पानी-पानी, कई फ्लाइट्स हुईं लेट; यातायात जाम Bihar Politics: डिप्टी CM और ललन सिंह के क्षेत्र में जाकर प्रशांत किशोर ने की इन 5 मुद्दों पर चर्चा, तेजप्रताप की चुटकी लेते हुए चिराग पर भी बोले

लव-सेक्स और धोखा: जमींदार के बेटे ने दलित लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसाया, प्रेग्नेंट होने पर हत्या के मकसद से नदी में फेंका

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 28 Aug 2024 07:50:13 PM IST

लव-सेक्स और धोखा: जमींदार के बेटे ने दलित लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसाया, प्रेग्नेंट होने पर हत्या के मकसद से नदी में फेंका

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: प्यार में अक्सर धोखे की बात सामने आती है। जिसे लोग प्यार समझ बैठते हैं वो अक्सर छलावा भी होता है। ऐसा ही धोखा मुजफ्फरपुर की एक युवती के साथ हुआ। जहां एक लड़के के अंधे प्यार की वजह से वो समाज के बीच मुंह दिखाने के लायक नहीं रही। अब उसकी जान आफत में आ चुकी है। पूरा मामला औराई थाना क्षेत्र के एक गांव की है। 


जहां मवेशी का चारा लाने के दौरान एक लड़की को जमींदार के बेटे पर दिल‌ आ गया। बातों ही बातों में जिंदगी में साथ देने का वादा‌ वो करने लगा। लड़की भी प्रेमी के भरोसे में आ गई। फिर क्या था मिलना जुलना और फोन पर घंटों बातचीत करना एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाना मोहब्बत में सबकुछ जायज लगने लगा। इस आशिकी में लड़की ने अपना इज्जत आबरू सबकुछ अपने प्रेमी के हवाले कर दिया। इस बीच वह गर्भवती हो गई। शादी करने का बार- बार दबाब बनाया गया। लेकिन वह टालमटोल कर बात को टालता रहा। शादी की बात पर वह सभी रिश्ते को भूल गया। बात करना और मिलना जुलना भी छोड़ दिया। 


सात जन्मों के साथ रहने के वादा सात मिनटों में ही भूल गया। यहां तक लड़की जब अपने रिश्ते की दुहाई देने लगी और किए वादे भी याद दिलाने लगी। फिर तो प्रेमी ने हद ही कर दी। जिसे दिलो जान से भी जादा चाहने की बात करता था। उसकी जिंदगी छिनने पर उतारू हो गया। जब मौका लगा तो लड़की को नदी में फेंक दिया जिससे उसकी सांसें थम जाएं। उसके जिंदगी के बीच जंजाल बनी यह लड़की काल के गाल में समा जाए लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। 


कहीं से कुछ लोग वहां आ गये और फरिश्ते की तरह लड़की को नदी से निकालकर जान बचा लिया। अब लड़की को धोखे की बात समझ में आ गई। थाने में पीड़िता ने शिकायत दर्ज करायी है। इसके साथ ही पुलिस को पीड़िता ने आपबीती सुनाई। बताया कि मवेशी का चारा लाने के दौरान चहुटा गांव के लव कुमार से सम्पर्क हुआ। दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ गई। मोबाइल नम्बर शैयर कर बातचीत करने लगे। उस दौरान शादी का झांसा देकर यौन शौषण किया गया। विभिन्न जगहों पर ले जाकर शारिरिक संबंध बनाया। 


जिससे वह गर्भवती हो गई है। उसके पेट में ढा़ई-तीन माह का बच्चा पल रहा है। हक मांगने पर उसके साथ बेहरमी से पिटाई की गई। उल्टा प्रेमिका को जाति सुचक शब्द का प्रयोग करते हुए मारा पीटा गया। यहां तक कि प्रेग्नेंट हालत में नदी में धक्का दे दिया गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसकी जान बचाई। अब वह प्रेमी के साथ जीवन बिताना नहीं चाहती। उसके द्वारा किए गए धोखा को लेकर पुलिस से इंसाफ मांग रही है। वही इस मामले पर औराई थाना अध्यक्ष रुपक कुमार ने बताया आवेदन मिला है। पीड़िता का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वह गर्भवती हो गई है। पीड़िता ने अल्ट्रासाइंड भी करवाया है जिसमें 3 माह के बच्चे की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वह की जाएगी।