1st Bihar Published by: Updated Wed, 18 Dec 2019 08:08:35 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना के बख्तियारपुर सालिमपुर में पैक्स चुनाव के दौरान हुए हिंसा को लेकर आज सालिमपुर थानाक्षेत्र के दियारा में ASP लिपी सिंह का जबर्दस्त एक्शन देखने को मिला।दरअसल ASP को दियारा क्षेत्र में कुछ अपराधियों के छिपे होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसी आधार पर आठ थाना की टीम के साथ ASP ने पूरे दियारा में फ्लैगमार्च किया और सघन छापेमारी अभियान चलाया ।
ASP लिपी सिंह के अचानक आठ थाना की टीम के साथ दिए गए दबिश से दियारा ईलाके के बदमाशों में हड़कम्प मच गया। पटना पुलिस की इस कार्रवाई में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं तीन अपराधियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि मंगलवार को चुनावी हिंसा के दौरान हुई गोलीबारी में दो लोग घायल हुये थे। जबकि एक प्रत्याशी को बंधक बना लिया गया था जिसे ASP लिपि सिंह ने सकुशल छुड़ा लिया था।