लूटपाट के दौरान शिक्षा विभाग के क्लर्क को मारी गोली, सदर थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई घटना

लूटपाट के दौरान शिक्षा विभाग के क्लर्क को मारी गोली, सदर थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई घटना

SAHARSA: सहरसा के सदर थाना से महज चन्द कदमों की दूरी पर स्थित जिला परिषद गेट के पास अज्ञात अपराधियों ने शिक्षा विभाग में कार्यरत लिपिक के साथ लूटपाट की। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने गोली मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


पीड़ित का नाम 45 वर्षीय रौशन कुमार है। घटना के बारे में बताया जाता है कि पीड़ित रौशन कुमार कटिहार से ट्रेन पकड़कर सहरसा लौटे थे। जिसके बाद रेलवे स्टेशन से वे अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान जिला परिषद गेट के पास दो की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट की। इस दौरान 5 हजार रुपये, मोबाइल फोन और बैग लूट लिया। 


जब पीड़ित ने विरोध किया तो अपराधियों ने गोली चला दी। गोली रौशन कुमार के बांह में जा लगी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। सदर थाना से महज चंद कदम की दूरी पर शहर के डी.बी रोड स्थित जिला परिषद के मुख्य गेट के पास बेखौफ बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और विरोध करने पर गोली मार दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग लोग कर रहे हैं।