1st Bihar Published by: Updated Tue, 26 Nov 2019 09:12:44 AM IST
- फ़ोटो
SIWAN: सीवान में एक लुटेरी दुल्हन ने शादी के 4 दिनों के बाद ही अपने ससुराल वालों को लूट लिया. गहने-पैसे लेकर नई नवेली दुल्हन चंपत हो गई. घटना जीबीनगर थाना क्षेत्र के उसरी गांव की है. बताया जा रहा था कि परिवार में 4 दिन पहले ही नई नवेली दुल्हन ने कदम रखा था. शादी के बाद दुल्हन के स्वाभाव से परिवार के सभी लोग खुश थे. किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि महज 4 दिनों में ही दुल्हन उन्हें लूट कर फरार हो जाएगी.
बताया जा रहा है कि रविवार की रात अचानक नई दुल्हन लापता हो गई. परिवार के लोगों ने जब खोजबीन की तो पता चला कि घर के कीमती गहने और रुपये लेकर वह फरार हो गई है. जिसके बाद ससुरालवालों ने इसकी शिकायत पुलिस से की.
वहीं महिला के परिवार वालों ने कुछ और कहानी बयां की है. महिला के परिजनों ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. युवती के पिता ने पति समेत ससुराल के 6 लोगों पर दहेज के लिए हत्या करके शव को गायब करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस दोनों एंगल से घटना की जांच कर रही है.