लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ नीतीश ने बनाई रणनीति, पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी से भरेंगे हुंकार!

लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ नीतीश ने बनाई रणनीति, पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी से भरेंगे हुंकार!

PATNA: पांच राज्यों के चुनावी नतीजे सामने आने के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ रणनीति तय कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में बीजेपी को चुनौती देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे।


दरअसल, बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने के लिए इंडी गठबंधन बनने के बाद से ही यह कयास लगाया जा रहा कि नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। यूपी के फूलपुर, बनारस और अम्बेडकर नगर से नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों है हालांकि पार्टी की तरफ से आधिकारिक तौर पर इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच खबर आ रही है कि लोकसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश यूपी में जनसभा को संबोधित करेंगे।


रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार 24 दिसंबर को पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी में अपनी पहली जनसभा करेंगे। वाराणसी के कुर्मी वोट बैंक को सधने के लिए नीतीश कुमार वाराणसी के रोहनिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसकी पुष्टि उत्तर प्रदेश के जेडीयू संयोजक सत्येंद्र कुमार ने की है। वाराणसी के जगतपुर इंटर कॉलेज मैदान में 24 दिसंबर को होने वाली रैली गठबंधन की साझा रैली नहीं होगी बल्कि यह जेडीयू की रैली होगी।


सीएम नीतीश की वाराणसी में रैली का कार्यक्रम आने के बाद उनके यूपी के किसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें भी तेज हो गई हैं हालांकि इसको लेकर पार्टी की तरफ से कोई कार्यक्रम तय नहीं किया गया है। बता दें कि जेडीयू ने उत्तर प्रदेश और झारखंड में पार्टी का विस्तार करने की योजना बनाई है। यूपी के वाराणसी से आगाज करने के बाद नीतीश 21 जनवरी को झारखंड के रामगढ़ में दूसरी रैली करेंगे। इसके अलावा यूपी के सुल्तानपुर और फूलपुर में भी अगले साल नीतीश की जनसभाएं हो सकती हैं।