MADHUBANI : लोकसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल की खुली अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों पर पैनी नजर रख रहे हैं। इसी क्रम में एसएसबी के जवानों ने मधुबनी में भारत-नेपाल सीमा पर तीन लाख, बीस हजार की नेपाली करेंसी के साथ मां-बेटा को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, एसएसबी ने जयनगर थानाक्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित हरने गांव में एसएसबी चौकी पर यह कार्रवाई की है। जहां 3,20,000 रुपये की नेपाली मुद्रा के साथ मां-बेटे एसएसबी जवानों के हत्थे चढ़ गए। बताया जा रहा है कि भारतीय-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या-280/23 से लगभग 20 मीटर भारतीय क्षेत्र में दोनो नेपाली मां-बेटे की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई हैं।
जब एसएसबी जवानों ने दोनों को रोककर उनकी तलाशी ली तो भारी मात्रा में नेपाली करेंसी बरामद किया गया। दोनों की पहचान 32 वर्षीय अरविंद कुमार मंडल और उसकी 47 वर्षीया मां मनीया देवी के रूप में हुई है। दोनों नेपाल के धनुषा जिले के उधड़ी के रहने वाले हैं। पूछताछ के दौरान नेपाली मुद्रा के बारे में उनके संतोषजनक जवाब नहीं देने पर जवानों ने दोनों को गिरफ्तार कर जयनगर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।