कोरोना वायरस लॉक डाउन-जानिये कौन लोग हैं सरकारी बंदिशों से मुक्त

कोरोना वायरस लॉक डाउन-जानिये कौन लोग हैं सरकारी बंदिशों से मुक्त

PATNA : कोरोना वायरस के खतरे को लेकर पूरे बिहार में लॉक डाउन का फैसला ले लिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे बिहार के शहरी इलाकों में 31 मार्च तक लॉक डाउन का एलान किया है. लेकिन जरूरी सेवाओं को इस लॉक डाउन से मुक्त रखा गया है. 

सरकार की ओर जिन्हें छूट दी गयी उनके अलावा कोई भी लॉक डाउन का उल्लंघन करता है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि किन लोगों को लॉक डाउन से छूट मिली हुई है. हम उनकी जानकारी दे रहे हैं जिन्हें सरकारी बंदिशों से छूट मिली हुई है.

आवश्यक सरकारी सेवायें- स्वास्थ्य, बिजली, पुलिस, जलापूर्ति, अग्निशमन, सफाई, सिविल सप्लाई के कर्मचारियों और अधिकारियों पर लॉक डाउन की बंदिशें लागू नहीं होंगी. बाकी दूसरे विभागों के सरकारी कर्मचारियों को अपने कार्यालय प्रमुख के निर्देश के मुताबिक काम करना होगा. अधिकतर कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गयी है. 

बाजार में जरूरी सामानों की आपूर्ति करने वाले- आम जनजीवन के लिए जरूरी सामानों की आपूर्ति करने या बेचने वालों को लॉक डाउन से छूट होगी. इन सामानों में राशन के सामान, सब्जियां, दूध और दवाई शामिल है. इन सामानों के स्टोर या दुकान खुले रहेंगे. खाने और दवाई के ऑनलाइन सर्विस पर भी रोक नहीं लगायी गयी है. 

आवश्यक सेवाओं के लिए परिवहन सेवा-सरकार ने ट्रेन और बस को बंद कर दिया है. दूसरे पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम जैसे ऑटो रिक्शा, सिटी बस, ई रिक्शा आदि पर भी रोक होगी. लेकिन जरूरी सेवाओं में शामिल ट्रांसपोर्ट पर रोक नहीं होगी. राशन, दवा, फल, सब्जी, दूध के साथ पेट्रोलियम पदार्थों की सप्लाई करने वाले वाहनों पर रोक नहीं होगी. सरकार द्वारा घोषित आवश्यक सेवाओं के कर्मचारियों-अधिकारियों को ले जाने वाले वाहनों पर भी रोक नहीं होगी.

गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप और सरकारी राशन दुकान-सरकार की बंदिशें पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी और सरकारी राशन दुकानों पर भी लागू नहीं होगी. वहां काम कर रहे कर्मचारी भी बंदिशों के दायरे में नहीं आयेंगे. 

घरेलू एयरलाइंस और एयरपोर्ट के कर्मचारी-अधिकारी-बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से घरेलू उड़ानों पर भी प्रतिबंध लगा देने की मांग की थी. लेकिन अभी इस पर फैसला नहीं लिया गया है. लिहाजा एयरपोर्ट और घरेलू विमान कंपनियों में काम करने वालों पर भी लॉक डाउन की बंदिशें लागू नहीं होंगी. 

मीडिया- प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ साथ वेब मीडिया भी कोरोना से लड़ी जा रही जंग में अहम रोल निभा रहा है. लिहाजा उन पर भी लॉक डाउन की बंदिशें लागू नहीं होंगी. हालांकि उन्हें भी एक जगह एकत्र नहीं होने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे सरकारी निर्देशों का पालन करना होगा.

इसके अलावा भी सरकार अगर चाहे तो अन्य सेवाओं को भी लॉक डाउन से मुक्त घोषित किया जा सकता है.