ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: नामी डॉक्टर के बेटे को बचाने 4 किडनैपरों से अकेले लड़ा ड्राइवर, पेश की बहादुरी और वफादारी की अनोखी मिसाल Bihar News: तेजस्वी के राघोपुर को बिहार का पहला IT सिटी बनाएंगे नीतीश, हमेशा के लिए बदल जाएगी दियारा की तस्वीर Cricket News: रोहित-विराट को देखने के लिए फैंस को करना होगा और इंतजार, इस सीरीज पर मंडराया खतरा BPSC Clerk: बीपीएससी क्लर्क भर्ती के लिए इस दिन से आवेदन प्रक्रिया शुरू, चूक मत जाना मौका Bihar Weather: 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 5 दिन बरतनी होगी विशेष सावधानी Bihar Land Registry New Rules: जमीन रजिस्ट्री के नए नियम आज से लागू, ये काम होंगे अनिवार्य Bihar News: सेना में भर्ती के नाम पर युवक से ठगी, नौकरी के चक्कर में गए लाखों ₹ गोवा महालक्ष्मी मंदिर में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ, 20 हज़ार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने प्रसाद किया ग्रहण Train News: राजगीर-किउल स्पेशल ट्रेन अब खगड़िया तक चलेगी, 30 जुलाई तक सप्ताह में तीन दिन होगा परिचालन Train News: राजगीर-किउल स्पेशल ट्रेन अब खगड़िया तक चलेगी, 30 जुलाई तक सप्ताह में तीन दिन होगा परिचालन

लॉकडाउन में गलत काम करते आशिक के साथ पकड़ी गई पत्नी, राज खुलने पर प्रेमी से पति को ही मरवा दी

1st Bihar Published by: Updated Wed, 13 May 2020 02:49:44 PM IST

लॉकडाउन में गलत काम करते आशिक के साथ पकड़ी गई पत्नी, राज खुलने पर प्रेमी से पति को ही मरवा दी

- फ़ोटो

DESK : लॉकडाउन में एक और अजीबोगरीब मामले ने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल एक पत्नी के ऊपर अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का आरोप लगा है. पूरी साजिश के तहत पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर इस मामले की छानबीन कर रही है.


सनसनीखेज वारदात उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की है. जहां  सरायमीर थाना इलाके के के असाढ़ा गांव में एक पत्नि कुसुम ने अपने प्रेमी कलंदर के साथ मिलकर पति मुकेश की हत्या करवा दी. पूरी साजिश के तहत पत्नि ने आशिक के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. मिली जानकारी के मुताबिक पत्नि ने पति को सब्जी लेने भेजा और हत्या करवाने के लिए समय-समय पर उसकी लोकेशन लेती रही. हत्या होने के बाद पति के गुमशुदा होने की कंप्लेंट भी दर्ज कराई. यही नहीं, जिन लोगों ने महिला और उसके प्रेमी के संबंधों का विरोध किया था उनको भी हत्या के आरोप में फंसा दिया. लेकिन पुलिस के फैंटम खोजी कुत्ते ने पूरी साजिश का खुलासा कर दिया और सारी सच्चाई सामने ला दी.


चार बच्चों की मां कुसुम का गांव के ही एक लड़के के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच दोनों एक दूसरे से छिप-छिप कर मिलते थे. इसी बीच एक दिन बच्चों ने इनकी करतूत को देख लिया और अपने पिता को सारी बात बताई. जिसके बाद मुकेश भी इन पर नजर रखने लगा. पति मुकेश ने एक दिन दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद मुकेश ने अपनी पत्नी को डांट-फटकार लगाई. जब पत्नी को डांट बुरी लगी तो उसने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की पूरी कहानी तैयार की. आरोपी पत्नी कुसुम ने पुलिस को बताया कि सब्जी लेने के बहाने पहले उसने पति मुकेश को बाजार भेजा. रास्ते में प्रेमी कलंदर और उसके साथियों ने मुकेश को अपने ऑटो में अगवा कर लिया और उसे पहले शराब पिलाई फिर गला दबाकर चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी और शव को नदी किनारे फेंक दिया.


इस वारदात को लेकर बताया जा रहा है कि इश्कबाज पत्नी ने प्रेमी से शादी रचाने के चक्कर में अपने पति की हत्या करा दी और शव को ठिकाने लगाने के बाद थाने में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी. पुलिस जब मुकेश की तलाश में जुटी तो दो ही दिन बाद उसका शव एक नदी के किनारे पड़ा मिला. पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपित पत्नी उसके प्रेमी सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


आजमगढ़ की एसपी त्रिवेणी सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की पत्नी कुसुम और प्रेमी कलंदर के पकड़े जाने के बाद गांव में पंचायत हुई थी. पंचायत में जिस-जिस ने भी गांव में प्रेमी को आने से मना किया था. उस -उस को इस हत्या में फंसाने की साजिश की गयी थी. साजिश के तहत जब मुकेश घर से सब्जी लेने के लिए निकला था तभी उसे रास्ते में तेरहवी के भोज में शामिल होने के लिए प्रेमी और उसकी बहन ने मुकेश को अपने साथ ले गए.


उन्होंने आगे बताया कि बताया कि शाम को मुकेश की शराब पिलाकर हत्या कर दी गयी. इतना ही नहीं पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्यारोपियों ने मुकेश के मोबाइल को लेकर कई दिनों तक अलग-अलग क्षेत्रों में घुमाते रहे. जांच के दौरान पुलिस को मुकेश की पत्नी पर शक हुआ. जिसके बाद डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस प्रेमी तक पहुंच गयी. जिसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल प्रेमी, प्रेमी की बहन को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो पूरी घटना का खुलासा हो गया. अब सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.