लॉकडाउन में एक्टिव क्रिमिनल, मुजफ्फरपुर में पिस्टल भिड़ाकर 4.17 लाख की लूट

लॉकडाउन में एक्टिव क्रिमिनल, मुजफ्फरपुर में पिस्टल भिड़ाकर 4.17 लाख की लूट

MUZAFFARPUR : कोरोना संकट की महामारी के बीच बिहार में क्राइम का डाटा भी बढ़ता जा रहा है. इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है मुजफ्फरपुर से जहां अपराधियों ने दिन दहाड़े लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी सीएसपी संचालक को पिस्टल भिड़ाकर 4 लाख 17 हजार रुपये लूट लिए हैं. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात मुजफ्फरपुर जिले के सिमरी चौक की है. जहां एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को पिस्टल भिड़ाकर अपराधियों ने 4 लाख 17 हजार रुपये लूट लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक सीएसपी संचालक औराई से ससौली जा रहा था. इस दौरान सिमरी के बीच अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया.


लॉक डाउन के दौरान इस तरीके की बड़ी वारदात के कारण पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.