GOPALGANJ : बिहार में कोरोना महामारी के बीच आपराधिक घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं. इस वक्त एक ताजा खबर गोपालगंज जिले से सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने लॉकडाउन के बीच एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए दिनदहाड़े एक व्यक्ति का मर्डर कर दिया. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना इलाके का है. जहां हमीदपुर गांव में अपराधियों ने एक वयक्ति की हत्या कर दी. मृतक व्यक्ति पेशे से किसान बताया जा रहा है. घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक किसी धारदार हथियार से किसान की हत्या की गई है. हत्या की खबर मिलते ही मृतक किसान के घर में मातमी सन्नटा छा गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
इधर दूसरी ओर, वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस घटना की छानबीन में जुट गई है. बैकुंठपुर थानेदार के मुताबिक इस घटना में शामिल 3 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है. जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा किया जायेगा.