लॉकडाउन में भी नहीं थम रहा दीघा का जमीन विवाद, घुड़दौड़ रोड में स्थानीय और आवास बोर्ड आमने-सामने

लॉकडाउन में भी नहीं थम रहा दीघा का जमीन विवाद, घुड़दौड़ रोड में स्थानीय और आवास बोर्ड आमने-सामने

PATNA : कोरोना महामारी के कारण देश में लोग डाउन चल रहा है लेकिन उसके बावजूद दीघा इलाके में हाउसिंग बोर्ड की जमीन को लेकर विवाद जारी है। दीघा इलाके के घुड़दौड़ रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर कब्जे को लेकर स्थानीय लोग और बोर्ड आमने सामने आ गया है।  पिछले हफ्ते भर से दोनों तरफ से रस्साकशी चल रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि लगभग 4 दिन पहले हाउसिंग बोर्ड से जुड़े लोगों ने इलाके में आकर स्थानीय लोगों को धमकाया था। मंगलवार को भी गुरुद्वारा रोड में निर्माण के दौरान हाउसिंग बोर्ड और स्थानीय आमने सामने आ गए।


बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह पुलिस ने जमीन पर कब्जा कर रहे गुर्गों को पकड़ने के लिए दबिश दी। इस दौरान पुलिस  ने उनका काफी दूर तक पीछा किया। लेकिन वह पकड़े नहीं जा सके। मौके से पुलिस ने आरोपितों की सात बाइक जब्त की है। दीघा थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घुड़दौड़ रोड के कुछ लोगों ने फोन पर शिकायत की थी कि घुड़दौड़ रोड के पास हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर चाहरदीवारी बना कर कब्जे की कोशिश की जा रही है। मजदूरों के साथ भू माफिया वहां मौजूद हैं।


मौके पर पहुंची पुलिस ने दौड़ा कर भू माफियाओं का पीछा किया। लेकिन सभी वहां से भागने में सफल रहे। इस दौरान पुलिस वालों ने काफी दूर कर भू माफिया के लोगों का पीछा किया। मौके से पुलिस ने सात बाइक जब्त किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि एक बुलेट पर टीम अभिमन्यु लिखा है। जब्त बाइक के नंबरों के आधार पर पुलिस फरार लोगों को तलाश रही है। इस मामले में हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को पुलिस ने सूचना दी है।