ब्रेकिंग न्यूज़

बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान Bihar News: शादी के मंडप से सीधे परीक्षा केंद्र पहुंची नई नवेली दुल्हन, LLB का एग्जाम देकर पति के साथ रवाना हुई ससुराल Bihar News: शादी के मंडप से सीधे परीक्षा केंद्र पहुंची नई नवेली दुल्हन, LLB का एग्जाम देकर पति के साथ रवाना हुई ससुराल Bihar Crime News: बूढ़ी गंडक नदी से बोरे में बंद महिला का शव बरामद, हत्या कर लाश फेंकने की आशंका

लॉकडाउन में ऐसा भी हो रहा है-लोगों का दर्द नहीं देखा गया तो शराब के पैग बांटे

1st Bihar Published by: Updated Mon, 13 Apr 2020 07:27:59 AM IST

लॉकडाउन में ऐसा भी हो रहा है-लोगों का दर्द नहीं देखा गया तो शराब के पैग बांटे

- फ़ोटो

HYDERABAD : कोरोना के कारण देश भर में लागू लॉकडाउन में शराबियों की अलग ही परेशानी है. पूरे देश में शराब की दुकानें बंद हैं और शराबी गला तर के लिए बेचैन हैं. ऐसे ही शराबियों का दर्द जब एक इंसान से नहीं देखा गया तो उसने शराब के पैग बांटने शुरू कर दिये. खबर मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

हैदराबाद का वाकया

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक हैदराबाद के रहने वाले कुमार नाम के आदमी ने ये कारनामा किया है. कुमार ने रविवार को अपने घर के आस पास के इलाके में शराब के पैग बांटे. उसकी दरियादिली से शराबियों में खुशी की लहर दौड़ गयी.

समाचार एजेंसी एएनआई ने जब शराब बांटने वाले कुमार से इस बारे में बात की तो उसने कहा कि लोगों का दर्द कम करने के लिए उसने ऐसा किया. कुमार ने कहा “ कल मैं हैदराबाद ओल्ड सिटी स्थित अपने ऑफिस से घर लौट रहा था, उसी दौरान मैंने चंपापेट इलाके में एक औरत को बेहोश होते देखा. मैंने अगल बगल के लोगों से पूछा तो पता चला कि उसे शराब की लत है लेकिन लॉक डाउन में शराब मिल नहीं रही है. ऐसे में वो बेहोश हो गयी. बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.”

कुमार ने कहा कि कई दूसरे लोग भी इसी तरह की स्थिति का सामना कर रहे हैं. वे शराब के आदि हैं लेकिन लॉकडाउन के कारण उन्हें शराब मिल नहीं रही है. उनका दुख देख कर मैंने उनकी मदद करने का फैसला लिया. मेरे घर में शराब की कुछ बोतलें पड़ी थी. मैंने रविवार को उन बोतलों को निकाला और शराब के पैग बना कर लोगों के बीच बांट दिया.

हालांकि हैदराबाद समेत पूरे देश में लॉक डाउन लागू है और उस दौरान शराब बांटना अपराध है. कुमार ने कहा कि उसका इरादा सरकार का आदेश या कानून तोड़ना नहीं था. उसने तो बस लोगों की मदद के लिए ऐसा कदम उठाया. उसे नहीं पता कि कुछ लोगों के बीच शराब के पैग बांटने से कानून का उल्लंघन हुआ है.

गौरतलब है कि हैदराबाद में देश में शराब की सबसे ज्यादा खपत वाले शहर में से एक है. लेकिन तेलंगाना सरकार ने लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किये हैं. ऐसे में शराबी परेशान हैं. शहर के कुछ इलाकों में शराब की अवैध बिक्री की खबरें भी आ रही हैं. लेकिन ज्यादातर लोगों के लिए शराब ले पाना मुमकिन नहीं है.