1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Tue, 04 May 2021 02:09:39 PM IST
- फ़ोटो
DESK: कोरोना से बिगड़ते हालात के बाद बिहार सरकार ने लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया। 15 मई तक पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गयी। लॉकडाउन की घोषणा होते ही बाजारों में अचानक भीड़ बढ़ गयी। लोग घर का राशन, सब्जी और जरूरी समानों की खरीदारी के लिए बाजार में पहुंचने लगे। इस दौरान लोगों की भीड़ ऐसी उमड़ी कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा गया। बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गयी। बिहार के नवादा जिले की इस तस्वीर को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। जहां लॉकडाउन की घोषणा के तुरंत बाद इस तरह की भीड़ देखी गयी।
