Lockdown के दौरान पिस्टल लहरा रहा युवक SDPO के हत्थे चढ़ा, दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार

1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Tue, 25 May 2021 11:55:26 AM IST

Lockdown के दौरान पिस्टल लहरा रहा युवक SDPO के हत्थे चढ़ा, दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार

- फ़ोटो

NAWADA: लॉकडाउन के दौरान हाथों में दो पिस्टल लहरा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया। नवादा एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद ने कार्रवाई की। बताया जाता है कि युवक किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में दोनों हाथ में पिस्टल लहरा रहा था। युवक द्वारा दिनदहाड़े पिस्टल लहराता देख किसी ने इसकी जानकारी एसडीपीओ को दे दी। 

सूचना मिलते ही एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद पुलिस फोर्स के साथ जेल रोड पहुंचे। तब जाकर युवक को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान युवक के पास से दो पिस्टल भी बरामद किया गया। गिरफ्तार युवक ने अपना नाम रॉकी मांझी बताया। 

फिलहाल एसडीपीओ ने युवक को टाउन थाने के हवाले कर दिया। एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि उन्हें इस बात की सूचना मिली थी जिसके आधार पर युवक को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से दो देसी पिस्टल भी बरामद किया गया। गिरफ्तार युवक को टाउन थाना को सौंप दिया गया है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।