लॉकडाउन के बाद 15 अप्रैल से नहीं चालू होगी ट्रेन, रेल मंत्रालय ने दी जानकारी

लॉकडाउन के बाद 15 अप्रैल से नहीं चालू होगी ट्रेन, रेल मंत्रालय ने दी जानकारी

DELHI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है दिल्ली से जहां रेल मंत्रालय ने तमाम मीडिया रिपोर्ट्स को ख़ारिज किया है. रेल मंतालय की ओर से यह जानकारी दी गई है कि लॉकडाउन के बाद भी 15 अप्रैल से रेलवे की सुविधा मुहैया कराने की कोई योजना अभी नहीं बनाई गई है.



रेल मंत्रालय की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई गई कि लॉकडाउन के बाद यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने के बारे में ऐसी कोई योजना जारी नहीं की गई है. यात्री सुविधाओं के बारे में अगर ऐसी कोई योजना बनती है तो इसके बारे में रेलवे की ओर से आधिकारिक जानकारी लोगों को दी जाएगी. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे अपनी सुविधाओं को फिर से लॉक डाउन के बाद शुरू करने की बात चल रही है. ऐसी ख़बरें हैं कि रेल प्रशासन ने ड्राइवर, गार्ड, स्टेशन मैनेजर और अन्य सभी कर्मचारियों को ट्रेन का टाइमटेबल भी भेज दिया है. फिलहाल रेलवे ने टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है. लेकिन अब रेल मंत्रालय ने इस बात का खंडन किया है.