DESK: लॉकडाउन में फंसी महिला घर जा रही थी. जब रात हुआ तो वह स्कूल में रूक गई. इस दौरान तीन युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया. यह घटना राजस्थान के सवाईमाधोपुर की है.
तीन आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद महिला बाटोदा थाना पहुंची और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया. बताया कि वह पैदल जा रही थी इस दौरान जब अंधेरा हुआ तो वह एक स्कूल में रूक गई. इस दौरान ही तीन युवकों ने उसके साथ रात के 2 बजे पहुंचे और तीनों ने गैंगरेप किया. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जयपुर जा रही थी महिला
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महिला ने एक माह से लॉकडाउन के कारण वह फंसी हुई थी. जिससे कारण वह सवाई माधोपुर से जयपुर पैदल ही जा रही थी. इस दौरान वह रास्ता भटक गई और वह बैरखंडी पहुंची. एसपी ने कहा किकरीब 2 बजे तीनों आरोपीकमल खारवाल, लखन रैगर व रिषिकेश मीना स्कूल पहुंचे. वहां पीड़िता महिला को अकेला पाकर उसके साथ जबरन गैंगरेप करने के बाद फरार हो गए.