1st Bihar Published by: 17 Updated Sat, 31 Aug 2019 12:49:35 PM IST
- फ़ोटो
झारखण्ड में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. वही सभी पार्टियां चुनाव को लेकर रणनीति भी बना रही है. इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी ( LJP ) ने भी भाजपा के साथ गठबंधन कर राज्य में सशक्त और मजबूत सरकार बनाने के लिए तीन सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया. इस बात की जानकारी प्रदेश सचिव सह हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी बीरेन्द्र कुशवाहा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया है. पार्टी हुसैनाबाद, जरमुंडी और बड़कागांव सीटों पर दावा करने की तैयारी कर ली है. वही बीरेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री सह लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामबिलास पासवान, पार्टी के सांसद चिराग पासवान व प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रधान ने 12 सितंबर को दिन के एक बजे से हुसैनाबाद के कर्पूरी मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पार्टी मजबूती के साथ सितंबर में तीनों क्षेत्रों में जनसभा करेगी जिसकी तैयारी शुरू कर ली गयी है.