लोजपा का स्थापना दिवस समारोह, 2 दशक बाद चिराग युग में पार्टी

लोजपा का स्थापना दिवस समारोह, 2 दशक बाद चिराग युग में पार्टी

PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी का 20 वां स्थापना दिवस समारोह पटना के बापू सभागार में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान उनके पिता पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के अलावे पार्टी के सभी बड़े छोटे नेता और कार्यकर्ता स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए. रामविलास पासवान के साथ चिराग पासवान पशुपति कुमार पारस सहित अन्य नेताओं ने समारोह का उद्घाटन किया. इस मौके पर लोजपा के  दिवंगत नेता रामचंद्र पासवान को श्रद्धांजलि दी गई.


इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान रामविलास ने पार्टी कार्यकर्ता को  चेताते हुए कहा कि पार्टी की गरिमा को बनाए रखिये वरना पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा.

वहीं इस मौके पर चिराग पासवान ने पार्टी के कार्यकरताओं को संबोधित किया. चिराग ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए बिहार विधानसभा की तैयारी में जुट जाने को कहा. चिराग पासवान ने कहा कि 2020 में एनडीए की ही सरकार बनेगी और अभी से ही कार्यकर्ता ग्राउंड लेवल पर वर्क करने में जुट जाएं.