झारखंड चुनाव : LJP और JDU के बीच हो सकता है गठबंधन, चिराग पासवान ने दिया संकेत

झारखंड चुनाव : LJP और JDU के बीच हो सकता है गठबंधन, चिराग पासवान ने दिया संकेत

DEOGHAR : भारतीय जनता पार्टी से ताली नहीं मिलने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी और जनता दल यूनाइटेड झारखंड विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ सकते हैं। एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस बात का संकेत दिया है। देवघर पहुंचे चिराग पासवान ने इस बात की उम्मीद जताई है कि उनकी पार्टी जेडीयू के साथ गठबंधन करके झारखंड विधानसभा चुनाव में उतर सकती है।


चिराग पासवान ने कहा है कि झारखंड में हमारी पार्टी ने 50 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है लेकिन हम जनता दल यूनाइटेड के साथ गठबंधन कर सकते हैं। आपको बता दें कि जेडीयू पहले ही झारखंड विधानसभा चुनाव में अकेले उतरने का फैसला कर चुका है। जेडीयू की तरफ से अब तक कुल 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा चुकी है।


चिराग पासवान ने कहा है कि उनकी पार्टी आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी लेकिन गठबंधन की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। अब देखना होगा कि बीजेपी का साथ नहीं मिलने के बाद झारखंड में अलग-थलग पड़े जेडीयू और एलजेपी एक साथ आ पाते हैं या नहीं।