नक्सलियों ने पुलिस वैन पर किया हमला, ASI शहीद, 2 जवान घायल

नक्सलियों ने पुलिस वैन पर किया हमला, ASI शहीद, 2 जवान घायल

LATEHAR: इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड के लातेहार जिला से आ रही है. यहां पर नक्सलियों ने पुलिस वैन पर हमला कर दिया है. इस हमले में एएसआई सुकिया उरांव शहीद हो गए हैं. वह गुमला जिले घाघरा के रहने वाले थे. 

हमले में दो जवान घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है. यह घटना लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी की है. घटनास्थल पर कई अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं. बताया जा रहा है कि मुठभेेेेेेेेेेड़ में कई नक्सलियों को भी गोली लगी हुई है, लेकिन रात का वह फायदा उठाकर भाग निकले.


घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पीसीआर वैन पर हमला किया है. रुकैया मोड़ के पास वैन रूकी हुई थी. इसी दौरान नक्सलियों ने हमला किया है. घटना थाना से महज दो किलोमीटर की दूरी पर हुई है. डीआईजी अमोल वी होमकर ने कहा है कि सुरक्षा में चूक के कारण यह घटना हुई है. वह रांची से अतिरिक्त पुलिस बल के साथ चंदवा के लिए रवाना हो गये हैं. बता दें कि झारखंड में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. उससे पहले ही नक्सलियों ने यह हमला कर दिया है. झारखंड में 5 चरण में चुनाव होने वाला है. पहला चरण 30 नवंबर को है.