लावारिस हालत में मिले ट्रक से 148 कार्टन शराब बरामद, पुलिस को देख ट्रक का ड्राइवर हुआ फरार

1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Sat, 13 Mar 2021 05:42:43 PM IST

लावारिस हालत में मिले ट्रक से 148 कार्टन शराब बरामद, पुलिस को देख ट्रक का ड्राइवर हुआ फरार

- फ़ोटो

PATNA CITY: बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है बावजूद इसके आज भी शराब की खेप पकड़ी जा रही है। पिछले दिनों भी नालंदा, सीवान, औरंगाबाद, नवादा और पटना सिटी से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया था। वही आज भी शराब की बड़ी खेप पकड़ी गयी है। पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में आज 148 कार्टन विदेशी शराब पुलिस ने जब्त किया है। जिसकी कीमत 14 लाख रुपये आंकी जा रही है। 



बिहार में शराबबंदी कानून को कड़ाई से लागू कराने को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। ताजा मामला पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर के गेट नंबर-3 का है जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लावारिस हालत में खड़ी एक ट्रक को जब्त किया जिसमें रखे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया। 148 कार्टन जब्त किया शराब हरियाणा निर्मित है जिसकी कीमत 14 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने बताया कि ट्रक की जब्ती के दौरान ड्राइवर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।