रांची में सुकृष्णा कॉमर्स एकेडमी का नया सेंटर शुरू, छात्रों को शहर में ही बेहतरीन कॉमर्स शिक्षा का मिलेगा अवसर: आदित्य साहू नई सरकार बनते ही लालू परिवार पर गिरी बड़ी गाज, 20 साल पुराना बंगला छीना गया, जारी हो गया आदेश बिहार में नए मंत्रियों को बंगला अलॉट: किन्हें कहां मिला आवास देखिये पूरी लिस्ट? नीतीश कुमार करोड़ों बिहारियों की आन-बान और शान, JDU महासचिव 'सेतु' ने CM से मिलकर NDA को मिले अभूतपूर्व जनादेश के लिए दी बधाई सरकार बनने के बाद राबड़ी देवी को बड़ा झटका, अब खाली करना होगा सरकारी बंगला, आखिर क्या हुआ जानिये? चार्ज संभालते ही एक्शन में दिखे गृह मंत्री, बोले..बिहार में अब छेड़खानी करने वालों और गालीबाजों की खैर नहीं बिहार में राजस्व सेवाओं को पारदर्शी बनाने की नई पहल; अंचल कार्यालयों में CSC VLE की तैनाती से मिलेगी बिचौलियों से मुक्ति विद्या विहार समूह के संस्थापक स्व.रमेश चंद्र मिश्र की 74वीं जयंती, सांस्कृतिक संध्या में ‘सूफियात’ बैंड की मनमोहक प्रस्तुति सम्राट चौधरी से लेकर चिराग तक को भद्दी-भद्दी गालियां दी...लाइव आकर बोला- मैं तुमसे लड़ने को तैयार, पुलिस ने SC/ST एक्ट व अन्य गंभीर धाराओं में दर्ज किया केस BSTDC : बिहार में शुरू हुई नई लग्जरी बस सेवा: पटना से सिलीगुड़ी समेत इन जगहों की यात्रा होगी अब और आसान और किफायती
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 01 Dec 2024 06:18:30 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: देश के 26 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में यूजी व पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली क्लैट 2025 की परीक्षा रविवार दोपहर 2 से 4 बजे तक देशभर में आयोजित हुई। यह परीक्षा कन्सोर्टियम ऑफ एनएलयूज़ की ओर से आयोजित कराई गई।
क्लैट विशेषज्ञ व लॉ प्रेप ट्यूटोरियल के डायरेक्टर अभिषेक गुंजन ने बताया कि इस बार दो और नये एनएलयू शामिल हुए जो कि एनएलयू गोवा व प्रयागराज है। आज देश में क्लैट के माध्यम से प्रवेश मिलने वाले एनएलयू कि संख्या इस बार 24 से बढ़कर 26 हो गयी हैं। इस बार 26 एनएलयूज़ कें यूजी कोर्स में उपलब्ध लगभग 3650 सीटों के लिए 60-70 हजार विद्यार्थियों ने अपनी किस्मत आजमायी।
इस परीक्षा के लिए बिहार के दो शहरों पटना व मुजफ्फरपुर में 6 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए थे। पटना में यह परीक्षा चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, डीएवी, मगध महिला कॉलेज, पटना साइंस कॉलेज, पटना लॉ कॉलेज व लंगट सिंह कॉलेज मुजफ्फरपुर में आयोजित हुई। इन परीक्षा केन्द्रों में लगभग 4414 स्टूडेंट्स ने भाग लिया।
इस बार क्लैट के पेपर में जनरल नॉलेज 28 प्रश्न, लीगल 32 प्रश्न, अंग्रेजी 24 प्रश्न पूछे गये तथा इन प्रश्नों का लेवल आसान था। रिजनिंग के 24 प्रश्न व मैथ्स 12 प्रश्न पूछे गये जिनका लेवल मोडरेट था।
लॉ प्रेप ट्यूटोरियल के डायरेक्टर एवं क्लैट विशेषज्ञ अभिषेक गुंजन ने बताया कि क्लैट 2025 में जनरल कैटेगरी 75, ओबीसी कैटेगरी 68, एससी कैटेगरी 59, एसटी कैटेगरी 54, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी 69, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी 55 मार्क के आस-पास कटऑफ रहने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि इस बार का पेपर गत वर्ष कि तरह आसान था। जिन विद्यार्थियों ने सही सवालों का चयन किया तथा परीक्षा के 2 घण्टे तक अटूट एकाग्रता और सकारात्मक रहे उन्हें इसका फायदा जरूर मिलेगा। इस पूरे पेपर में रिजनिंग व मैथ्स का सेक्शन्स आसान से मोडरेट लेवल का था। लेकिन ऑवरऑल लेवल को देखा जाये तो पेपर आसान था।


