RANCHI: लव जिहाद मामले में नेशनल शूटर तारा शाहदेव के पूर्व पति रंजीत कोहली को रांची हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. कोर्ट ने रंजीत को 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी है. यही नहीं रंजीत को अपना पासपोर्ट जमा करना होगा.
लव जिहाद केस में जेल में था बंद
रंजीत कोहली पर शादी के बाद तारा शाहदेव का धर्मपरिवर्तन कराने को लेकर केस चल रहा था, यह मामला लव जिहाद को लेकर काफी चर्चित हुआ था. जब पुलिस ने छापेमारी की थी तो रंजीत के घर से 36 सिम कार्ड और 15 मोबाइल भी बरामद किया था. जिसके बाद पुलिस ने 2014 में रंजीत को गिरफ्तार किया था वह होटवार जेल में बंद था. एक मामले में पहले ही जमानत मिल चुकी थी, लेकिन दूसरे केस के कारण वह जेल में बंद था.
करता था प्रताड़ित
जून 2018 में रंजीत से पीड़िता और नेशनल राइफल शूटर तारा शाहदेव को फैमिली कोर्ट से तलाक मिला था. रंजीत शादी के बाद जबरन धर्म परिवर्तन, शारीरिक प्रताड़ना सहित कई आरोप लगाए थे. दोनों की शादी 7 जुलाई 2014 रांची में हुई थी. तारा ने बताया था कि शादी के बाद से ही उस पर जानवरों की तरह अत्याचार होने लगे थे. यहां तक उसे कुत्तों से कटवाने की कोशिश भी की गई थी. लव जिहाद को लेकर जब राजनीतिक तूल बढ़ा तो सीबीआई ने साल 2015 में इस केस की जांच शुरू की थी.