लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य मोतिहारी से गिरफ्तार : रक्सौल और बेतिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य मोतिहारी से गिरफ्तार : रक्सौल और बेतिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

MOTIHARI : मोतिहारी पुलिस ने कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। रक्सौल थाने की पुलिस ने पश्चिम चम्पारण के इनरवा थाना क्षेत्र निवासी विनय गुप्ता को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। 


बता दें कि सलमान खान के घर के बाहर गोली चलाने की जिम्मेवारी भी इसी गैंग ने ली थी। वहीं रक्सौल के डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि विनय गुप्ता की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है। रक्सौल और बेतिया पुलिस की मदद से इसे गिरफ़्तार किया गया है। 


विनय गुप्ता एक सक्रिय सहयोगी के रूप में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े लोगों की मदद करता था। जिसे पुलिस ने धर-दबोचा है। फिलहाल पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी में है।