1st Bihar Published by: 11 Updated Thu, 11 Jul 2019 05:35:51 PM IST
- फ़ोटो
LATEHAR: लातेहार में नरबलि देने का मामला सामने आया है. दो बच्चे की लाश बालू के ढेर मिली है. दोनों बच्चे का सिर गायब है. यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गयी. और देखते ही देखते मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस और एफएसएल की टीम की मौजूदगी में दोनों शव को बाहर निकाला गया. तब वहां मौजूद सभी लोग भौचके रह गए. दोनों बच्चों का सिर्फ धड़ मिलने से पुलिस नरबलि की आशंका जता रही है. दोनों बच्चे अलग- अलग परिवार के है. जिसके घर के पीछे से दोनों शव बरामद किया गया है वो सुनील उरांव नामक शख्स का है. जांच में उसके घर के अंदर खून के छीटें मिले हैं. बच्चों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पीड़ित पिता ने सुनील उरांव पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे बेटे को बलि देकर गाड़ दिया गया. पुलिस सुनील उरांव की तलाश में जुट गयी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.