लालू यादव ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा- देश में बढ़ गई है तानाशाही

लालू यादव ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा- देश में बढ़ गई है तानाशाही

RANCHI : लालू यादव ने एक बार फिर ट्वीट बम फोड़ा है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. लालू यादव ने एक अखबार की कटिंग ट्वीट कर लिखा है कि देश में रोज़गार घटा महंगाई बढ़ी है. 

लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि 

"प्यार घटा नफ़रत बढ़ी

संस्थान घटे समस्याएँ बढ़ीं 

सुरक्षा घटी हत्याएँ बढ़ी

आज़ादी घटी तानाशाही बढ़ी

सच घटा झूठी वाहवाही बढ़ी

अच्छाई घटी बुराई बढ़ी

रिपोर्टिंग घटी दलाली बढ़ी

विकास घटा विनाश बढ़ा

ईमान घटा बेईमानी बढ़ी

काम घटा बेरोज़गारी बढ़ी"




इस से पहले ट्वीट कर लालू यादव ने बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के साथ-साथ  उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर भी करारा हमला बोला था. लालू ने ट्वीट में लिखा था कि एक गिरगिटिया दूसरा खिट्टपिट्टिया, कुल जोड़ मिला के शासन घटिया #2020_हटाओ_नीतीश. लालू यादव ने एक को गिरिगिट की तरह रंग बदलने वाला और  दूसरे को खिटपटिया यानि बात-बात पर खटराग गाने वाला बताया था.