रिम्स में भर्ती लालू अब आर्थराइटिस के शिकार बने,चलने-फिरने में परेशानी, बेटे-बेटी हाल जानने भी नहीं पहुंच रहे

रिम्स में भर्ती लालू अब आर्थराइटिस के शिकार बने,चलने-फिरने में परेशानी, बेटे-बेटी हाल जानने भी नहीं पहुंच रहे

DESK: रिम्स में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अब आर्थराइटिस के शिकार हो गये हैं. आर्थराइटिस यानि गठिया से पीड़ित होने के काऱण लालू प्रसाद यादव को चलने फिरने में परेशानी हो रही है. लिहाजा वे टहल भी नहीं पा रहे हैं. हद तो ये कि पिछले एक महीने से लालू के बेटे-बेटियों में से कोई उनसे मुलाकात करने नहीं पहुंचा है. आर्थराइटिस से परेशान लालू रिम्स में लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर डी के झा के मुताबिक वे आर्थराइटिस के शिकार हैं. इस बीमारी के कारण उनका चलना-फिरना कम हो गया है. डॉ झा के मुताबिक रिम्स के पेइंग वार्ड में टहलने की जगह भी कम है. फिर भी उन्हें चलने फिरने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. डॉ झा के मुताबिक लालू प्रसाद यादव की बाकी बीमारियों में सुधार है. खाने-पीने में परहेज है और लालू ठीक से खाना ले रहे हैं. हालांकि उनकी हृदय गति में एक्स्ट्रा बीट आ जा रही है, ये नार्मल बीट से ज्यादा है. 11 बीमारियों से पीड़ित हैं लालू वैसे रिम्स के डॉक्टर लालू प्रसाद यादव की अनियमित दिनचर्या से चिंतित रहे हैं. देर से सोकर जागने और समय पर नाश्ता-भोजन नहीं लेने से उनकी तबीयत पर बुरा असर पड़ता रहा है. लालू प्रसाद यादव 11 बीमारियों से पीड़ित हैं, जिसमें हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशऱ, हाई शुगर और किडनी की बीमारी शामिल है. उनके रिम्स में भर्ती हुए एक साल होने को है. इसी 31 अगस्त को एक साल पूरा हो जायेगा. एक महीने से बेटे-बेटी नहीं मिले हैरत की बात ये है कि बीमार लालू प्रसाद यादव से पिछले एक महीने से उनके बेटे बेटी नहीं मिले हैं. पिछले 20 जुलाई को तेजस्वी यादव उनसे मिले थे. उससे पहले तेजप्रताप यादव और बेटी रागिनी मिलने आयी थी. उसके बाद बेटे-बेटी में कोई नहीं आया. इस शनिवार को भी एक संबंधी विमल यादव ने मुलाकात की. इसके अलावा झारखंड के राजद अध्यक्ष अभय कुमार सिंह और हुसैनाबाद से राजद नेता लव कुमार मेहता ने लालू यादव से मुलाकात की. अभय कुमार सिंह ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा की.