बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग
1st Bihar Published by: 2 Updated Sun, 18 Aug 2019 12:15:50 PM IST
- फ़ोटो
DESK: रिम्स में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अब आर्थराइटिस के शिकार हो गये हैं. आर्थराइटिस यानि गठिया से पीड़ित होने के काऱण लालू प्रसाद यादव को चलने फिरने में परेशानी हो रही है. लिहाजा वे टहल भी नहीं पा रहे हैं. हद तो ये कि पिछले एक महीने से लालू के बेटे-बेटियों में से कोई उनसे मुलाकात करने नहीं पहुंचा है. आर्थराइटिस से परेशान लालू रिम्स में लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर डी के झा के मुताबिक वे आर्थराइटिस के शिकार हैं. इस बीमारी के कारण उनका चलना-फिरना कम हो गया है. डॉ झा के मुताबिक रिम्स के पेइंग वार्ड में टहलने की जगह भी कम है. फिर भी उन्हें चलने फिरने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. डॉ झा के मुताबिक लालू प्रसाद यादव की बाकी बीमारियों में सुधार है. खाने-पीने में परहेज है और लालू ठीक से खाना ले रहे हैं. हालांकि उनकी हृदय गति में एक्स्ट्रा बीट आ जा रही है, ये नार्मल बीट से ज्यादा है. 11 बीमारियों से पीड़ित हैं लालू वैसे रिम्स के डॉक्टर लालू प्रसाद यादव की अनियमित दिनचर्या से चिंतित रहे हैं. देर से सोकर जागने और समय पर नाश्ता-भोजन नहीं लेने से उनकी तबीयत पर बुरा असर पड़ता रहा है. लालू प्रसाद यादव 11 बीमारियों से पीड़ित हैं, जिसमें हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशऱ, हाई शुगर और किडनी की बीमारी शामिल है. उनके रिम्स में भर्ती हुए एक साल होने को है. इसी 31 अगस्त को एक साल पूरा हो जायेगा. एक महीने से बेटे-बेटी नहीं मिले हैरत की बात ये है कि बीमार लालू प्रसाद यादव से पिछले एक महीने से उनके बेटे बेटी नहीं मिले हैं. पिछले 20 जुलाई को तेजस्वी यादव उनसे मिले थे. उससे पहले तेजप्रताप यादव और बेटी रागिनी मिलने आयी थी. उसके बाद बेटे-बेटी में कोई नहीं आया. इस शनिवार को भी एक संबंधी विमल यादव ने मुलाकात की. इसके अलावा झारखंड के राजद अध्यक्ष अभय कुमार सिंह और हुसैनाबाद से राजद नेता लव कुमार मेहता ने लालू यादव से मुलाकात की. अभय कुमार सिंह ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा की.