लालू से नहीं मिल पाए तेजस्वी, मुलाकात का वक्त खत्म होने के बाद पहुंचे थे रिम्स

1st Bihar Published by: Updated Sat, 19 Oct 2019 06:28:59 PM IST

लालू से नहीं मिल पाए तेजस्वी, मुलाकात का वक्त खत्म होने के बाद पहुंचे थे रिम्स

- फ़ोटो

RANCHI : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रांची पहुंचकर भी अपने पिता लालू यादव से मुलाकात नहीं कर पाए। दरअसल दोपहर बाद पटना से रांची के लिए निकले तेजस्वी को रिम्स पहुंचने में देर हो गई। तेजस्वी यादव जब रिम्स पहुंचे तो मुलाकात का वक्त खत्म हो चुका था। 

शनिवार को आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात का दिन होता है। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव रिम्स में इलाजरत हैं। तय समय के बीच उनसे वही मुलाकात होती है। तेजस्वी यादव समय पर रिम्स नहीं पहुंच सके लिहाजा उनकी मुलाकात लालू यादव से नहीं हुई। 

तेजस्वी यादव रविवार को रांची में आरजेडी की तरफ से आयोजित रैली में शामिल होंगे। रविवार को आरजेडी ने जनाक्रोश रैली का आयोजन किया है। झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी अपनी चुनावी तैयारी में जुटी हुई है।