लालू यादव से मिले भक्त चरण दास, सरकार में हिस्सेदारी पर कह दी ये बात

1st Bihar Published by: Updated Sat, 13 Aug 2022 11:57:14 AM IST

लालू यादव से मिले भक्त चरण दास, सरकार में हिस्सेदारी पर कह दी ये बात

- फ़ोटो

DESK : कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने शुक्रवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे। मुलाक़ात के बाद उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बनी महागठबंधन की सरकार में भागीदारी को लेकर बातचीत हुई है और पार्टी के मंत्रियों की संख्या सम्मानजनक होगी।



लालू यादव से मुलाक़ात के बाद भक्त चरण दास ने कहा कि एक तरह जहां वे लालू यादव से मिले तो वहीं तेजस्वी यादव ने सोनिया गांधी से मुलाकात की। जब मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल पूछा कि नयी सरकार में कांग्रेस के कितने मंत्री होंगे तो जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी के मंत्रियों की संख्या सम्मानजनक होगी और इसके लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा। 



आपको बता दें, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी कल सोनियां गांधी से मिले थे। 10 जनपथ में उन्होंने सोनियां गांधी से मुलाकात की थी। इस दौरान उनके साथ राजद नेता मनोज झा भी थे। सोनियां गांधी से मुलाकात से पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा से भी मिले थे।