उप चुनाव जीतने के बाद राजद के विधायक पहुंचे लालू से मिलने रांची

1st Bihar Published by: Updated Sat, 26 Oct 2019 02:25:08 PM IST

उप चुनाव जीतने के बाद राजद के विधायक पहुंचे लालू से मिलने रांची

- फ़ोटो

RANCHI: बिहार विधानसभा उप चुनाव जीतने के बाद राजद के विधायक आज लालू प्रसाद से मिलने के लिए रांची के रिम्स पहुंचे हुए हैंं.

सिमरी बख्तियारपुर से विधायक जफर आलम के अलावे आरा के विधायक नवाज आलम और पूर्व मंत्री अब्दूल गफूर आलम मिलने के लिए रांची के रिम्स पहुंचे हुए हैं. जीतने के बाद सबसे पहले जफर आलम राबड़ी देवी से मिलने के लिए शुक्रवार को पटना पहुंचे हुए थे. इस दौरान ही कहा था कि वह लालू से आशीर्वाद लेने के लिए रांची जाएंगे.

 बता दें कि शनिवार का दिन लालू से मुलाकात का होता है. शनिवार को राजद के नेता और रिश्तेदार मिलने के लिए पहुंचे हैं. लेकिन लालू तीन लोग से ही मुलाकात कर सकते हैं. बता दें कि लालू प्रसाद चारा घोटाला केस में सजायाफ्ता है वह बीमार होने के कारण रिम्स में इलाज के लिए कई माह से भर्ती है.