लालू ने मानव शृंखला पर नीतीश को घेरा, जबरदस्ती खड़ा करने पर VIDEO बना कर सोशल मीडिया में डालने की दी सलाह

लालू ने मानव शृंखला पर नीतीश को घेरा, जबरदस्ती खड़ा करने पर VIDEO बना कर सोशल मीडिया में डालने की दी सलाह

PATNA : लालू यादव ने एक बार फिर मानव शृंखला पर सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है। उन्होनें कहा है कि धन की बर्बादी और नौटंकी की पराकाष्ठा है ये मानव शृंखला। उन्होनें आह्वान करते हुए कहा कि अगर जबरदस्ती मानव शृंखला में कोई खड़ा करे तो वीडियो बना कर सोशल मीडिया में डालने की सलाह दी है।


लालू ने ट्वीट कर लिखा है कि कड़ाके की ठंड में मानव शृंखला में अगर अधिकारी ज़बरदस्ती बूढ़े,बच्चों,औरतों, स्कूली छात्रों व आम नागरिकों को खड़ा करे तो उसका video बनाकर डाल देना।करोड़ों का सरकारी खर्च, फ़ोटो खींचने के लिए 18 हेलिकॉप्टर,मुंबई से फ़ोटोग्राफ़र और काम धेले का नहीं। यह नौटंकी और फ़िज़ूलखर्ची क्यों?


इससे थोड़ी ही देर पहले लालू ने एक और ट्वीट के जरिए कहा कि ग़रीब का 24500 करोड़ “छल छीजन घड़ियाली" के नाम पर लूटा और अब करोड़ों मानव शृंखला के नाम।आम नागरिक के धन की बर्बादी व नौटंकी की यह पराकाष्ठा है।बाढ़ राहत मे कभी पलटूराम ने 18 हेलिकॉप्टर नहीं लगाए जो अब मानव शृंखला का फ़ोटू खिंचवाने के लिए करोड़ों खर्च कर 18 हेलिकॉप्टर मंगवाए है।


लालू यादव नीतीश की मानव शृंखला पर लगातार हमलावर है। चारा घोटाले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो सोशल मीडिया के जरिए वे बार-बार नीतीश को इस मुद्दे पर घेर रहे हैं । उन्होनें लोगों को सलाह दी है कि अगर मानव शृंखला में शामिल होने के लिए अगर अधिकारियों के द्वारा किसी तरह की जोर-जबरदस्ती की जाती है तो डरने की जरुरत नहीं है। उसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल देना। वहीं नीतीश सरकार को घेरते हुए उन्होनें कहा कि बाढ़ राहत में तो उन्होनें कभी 18 हेलिकॉप्टर नहीं मंगवाएं मानव शृंखला का फोटो खिंचवाने के लिए जरुर मंगा रहे हैं। उन्होनें इस पैसे की बर्बादी और हद दर्जे की नौटंकी करार दिया है।