लालू यादव का किडनी इंफेक्शन तेजी से बढ़ा, तेजस्वी बोले हालात चिंताजनक.. एम्स में चल रहा इलाज

लालू यादव का किडनी इंफेक्शन तेजी से बढ़ा, तेजस्वी बोले हालात चिंताजनक.. एम्स में चल रहा इलाज

PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्थिति स्पष्ट की है. लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनके पिता की किडनी में संक्रमण तेजी के साथ बढ़ा है. रांची में संक्रमण का लेवल कम था लेकिन दिल्ली पहुंचने के बाद इसमें और ज्यादा इजाफा हुआ है. इसे लेकर डॉक्टर भी चिंता जाहिर कर रहे हैं लेकिन उनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है.


तेजस्वी यादव ने कहा है कि रांची में उनके पिता या लालू यादव की तबीयत जब ज्यादा बिगड़ने लगी तो उन्हें एम्स रेफर किया गया था. दिल्ली जाने के क्रम में उनकी तबीयत और भी खराब हुई. एम्स में उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर पहले एम्स में एडमिट नहीं ले रहे थे लेकिन जब दोबारा रिपोर्ट कराई गई तो उसमें संक्रमण का लेवल बढ़ा हुआ पाया गया. इसके बाद भी डॉक्टरों ने उन्हें एडमिट ले लिया है.


बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बिगड़ती सेहत को देखते हुए मंगलवार को रांची रिम्स से उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स भेजा गया. रात भर इमरजेंसी में उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया था. बाद में एम्स ने उन्हें एडमिट करने से इंकार कर दिया. और रांची लौटने के लिए कहा गया. लेकिन एयरपोर्ट जाते वक़्त लालू यादव की तबीयत ज्यादा ख़राब हो गई थी. इसलिए एम्स के इमरजेंसी वार्ड में लालू को भर्ती किया गया. 


गौरतलब है कि चारा घोटाले के एक मामले में पिछले महीने लालू यादव को सीबीआई कोर्ट ने सजा सुनाई थी. उन्हें रिम्स में उपचाररत रखा गया है. मंगलवार को ऐसी खबर आई कि लालू की सेहत ज्यादा बिगड़ गई है जिसके बाद उन्हें शाम में दिल्ली भेजा गया.