लालू यादव का ब्लड प्रेशर है नार्मल, वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन से आहत हैं आरजेडी अध्यक्ष

1st Bihar Published by: Updated Sat, 16 Nov 2019 05:44:05 PM IST

लालू यादव का ब्लड प्रेशर है नार्मल, वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन से आहत हैं आरजेडी अध्यक्ष

- फ़ोटो

RANCHI : रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाज करा रहे आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ब्लड प्रेशर नार्मल है. गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह की मौत की खबर सुनने के बाद लालू यादव टेंशन में आ गए थे. जिसकी वजह से उनका ब्लड प्रेशर भी ऊपर चला गया था लेकिन अब वह सामान्य है. लालू का सुगर 270 हैं.

रिम्स में इलाज करा रहे हैं लालू ने जब से वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन की खबर सुनी है तब से वह हर किसी से इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि उन्होंने वशिष्ट बाबू का इलाज कराने के लिए क्या पहल की। कैसे उनके परिवार के सदस्य को नौकरी दी और एक बार लापता होने के बाद जब वशिष्ठ नारायण सिंह मिले थे तो उन्होंने खुद जाकर उनसे मुलाकात की थी। वशिष्ठ नारायण सिंह को याद करते हुए लालू यह बताना नहीं भूल रहे की उन्होंने बिहार का पताका पूरी दुनिया में लहरा दिया था। 


शनिवार को मुलाकात का दिन होने हैं के कारण पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव और बिस्कोमान के चेयरमैन सुनील कुमार सिंह में लालू यादव से मुलाकात की।