पानी की किल्लत से बढ़ रहा है लालू का शुगर लेवल, वार्ड में पानी भरना ही भूल गया पीएचइडी विभाग

1st Bihar Published by: 2 Updated Wed, 24 Jul 2019 03:19:28 PM IST

पानी की किल्लत से बढ़ रहा है लालू का शुगर लेवल, वार्ड में पानी भरना ही भूल गया पीएचइडी विभाग

- फ़ोटो

RANCHI : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की तकलीफें बढ़ती जा रही हैं. लालू के वार्ड में पानी की इतनी किल्लत हो जाती है कि वो ना तो वक्त पर नहा पाते हैं और न ही वक्त पर नाश्ता कर पाते हैं. मंगलवार की दिन लालू के वार्ड में फिर से पानी की समस्या आन पड़ी. सुबह से ही लालू का वार्ड में पानी नहीं था. पानी नहीं होने की वजह से न तो वो नहा सके न वक्त पर नाश्ता ही कर सके. इससे उनका शुगर लेवल बढ़ गया.सूचना मिलने के बाद दोपहर ढाई बजे पीएचइडी विभाग ने बिल्डिंग का मोटर चालू किया. दोपहर तीन बजे पानी आया, जिसके बाद शाम चार बजे लालू प्रसाद ने नाश्ता किया और शाम छह बजे खाना खा सके. पीएचइडी विभाग की लापरवाही पेइंग वार्ड के दो ब्लॉक हैं. दोनों पर दो हजार लीटर क्षमता वाली कुल 12 टंकियां हैं. यानी यहां कुल 24,000 लीटर पानी जमा होता है. लेकिन मंगलवार को पीएचइडी विभाग की लापरवाही के कारण पानी की टंकी नहीं भर पायी.