लालू परिवार पर बढ़ा संकट, पटना-दिल्ली सहित 15 से ज्यादा ठिकानों पर सीबीआई की रेड

लालू परिवार पर बढ़ा संकट, पटना-दिल्ली सहित 15 से ज्यादा ठिकानों पर सीबीआई की रेड

PATNA: रेलवे घोटाला मामले में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के 15 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी सुबह 6 बजे से चल रही है। पटना स्थित राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई के 3 सदस्यों की टीम छापेमारी कर रही है। राबड़ी देवी से सीबीआई के अधिकारी पूछताछ कर रहे है। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री को कानूनी सलाह देने के लिए दो वकील 10 सर्कुलर रोड़ स्थित उनके आवास पर पहुंचे है।


लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से उनके सरकारी आवास पर पूछताछ हो रही है। आरआरबी में हुई गड़बड़ी और नौकरी के बदले जमीन को लेकर सीबीआई की टीम ने लालू परिवार के ठिकानों पर छापेमारी की है। दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास पर भी सुबह से सीबीआई की छापेमारी कर रही है, यहां आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से आरआरबी भर्ती में गड़बड़ी को लेकर सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है।


सीबीआई के सूत्रों के अनुसार रेलवे नौकरी घोटाले के लिए जमीन से जुड़े मामले में एक नया मामला दर्ज किया गया है। सीबीआई की टीम इस मामले को लेकर लालू परिवार के कई ठिकानों पर छापेमारी कर जानकारी ले रही है। इस पूरे घटना के दौरान लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार के नेता प्रतिपक्ष बिहार से दूर लंदन में है, जहां भारत की विपक्षी राजनीति का भविष्य विषय पर व्याख्यान देना है।