‘लालू ने नीतीश के पेट वाले दांत का इलाज उन्हीं के डॉक्टर से कराया लेकिन..’ JDU में घमासान पर बोली BJP- उनके लिए हमारे यहां हमेशा खरमास

‘लालू ने नीतीश के पेट वाले दांत का इलाज उन्हीं के डॉक्टर से कराया लेकिन..’ JDU में घमासान पर बोली BJP- उनके लिए हमारे यहां हमेशा खरमास

PATNA: ललन सिंह के इस्तीफे के बाद जेडीयू में टूट के साथ ही यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश एक बार फिर पलटी मारकर एनडीए में शामिल हो सकते हैं। इसको लेकर सियासत भी तेज हो गई है। जेडीयू में मचे घमासान पर बीजेपी ने तंज किया है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे ने कहा है कि लालू ने नीतीश के पेट वाले दांत का इलाज उन्हीं के डॉक्टर के कराने की कोशिश की है। उनके पास अब कोई रास्ता नहीं, बीजेपी में तो नीतीश के लिए हमेशा के लिए खरवास लग गया है।


अश्विनी चौबे ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि जेडीयू भानुमती का पिटारा है और ये लोग आज हैं, कल रहेंगे या नहीं रहेंगे अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। लालू ने नीतीश कुमार के पेट के दांत का इलाज उन्हीं के डॉक्टर से कराने की कोशिश की। ये अलग बात है कि इलाज अधूरा रह गया लेकिन इलाज अच्छा से हो जाएगा। ललन सिंह और जेडीयू के लोग बहुत कम दिनों के मेहमान हैं और जल्दी ही इन लोगों को विदाई हो जाएगी। जेडीयू जल्द ही समाप्त हो जाएगी।


वहीं नीतीश के एनडीए में वापसी के कयासों पर चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी में हर दिन खरवास ही लगा रहेगा। भारतीय जनता पार्टी में अब दोबारा आना उनके लिए खरवास है। सालों भर उनके लिए खरवास चलता रहेगा। बीजेपी में उनके लिए सभी दरवाजे बंद हो चुके हैं। किसी भी दरवाजे से घुसने का उनके लिए सवाल ही नहीं उठता है।


जातीय गणना के समर्थन में नीतीश कुमार दूसरे राज्यों में रैली करने जा रहे हैं, इस सवाल पर अश्विनी चौबे ने कहा कि ये लोग तो पहले ही टांय टांय फीस्स हो गए। इन्होंने देख लिया कि तीन राज्यों में किस तरह की स्थिति हो गई। ये लोग जाति के लिए रैली करने की बात कह रहे हैं लेकिन हमारे लिए तो जो गरीब हैं वही जाति है। युवा हैं, महिलाएं हैं वे हमारे लिए जाति हैं उनका विकास होना चाहिए।