Happy BirthDay लालू जी : 77 साल के हुए RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद : परिवार संग केक काटकर मनाया जन्मदिन ; पार्टी दफ्तर में भव्य आयोजन की तैयारी

Happy BirthDay लालू जी : 77 साल के हुए RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद : परिवार संग केक काटकर मनाया जन्मदिन ; पार्टी दफ्तर में भव्य आयोजन की तैयारी

PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद का आज 77वां जन्मदिन है। अपने 77वें जन्मदिन के मौके पर लालू ने पूरे परिवार के साथ केक काटा और अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट किया। जन्मदिन की खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आई हैं। लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने एक्स पर इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा की हैं।


राबड़ी आवास में देर रात इस सेलिब्रेशन के दौरान लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी, बड़े बेटे तेजप्रताप यादव, मीसा भारती, रोहिणी आचार्य के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। लालू प्रसाद ने केक काटा और सभी लोगों को अपने हाथों से केक खिलाया।


तेजप्रताप यादव ने बर्थडे पार्टी की तस्वीरें साझा करते हुए एक्स पर लिखा है, `उस व्यक्ति के लिए जो आत्मीयता, विनम्रता और सरलता का उत्तम मिश्रण है। वह व्यक्ति जो उदाहरण प्रस्तुत करके नेतृत्व करता है। एक ऐसा नेता जो नेताओं को पालता है। जन्मदिन मुबारक हो मेरे पापा, तुमसे अनंत प्यार करता हूं।`


उधर, रोहिणी ने भी अपने पापा लालू प्रसाद को जन्मदिन की बधाई दी है। रोहिणी ने एक्स पर लिखा है, `आप जैसे विराट व्यक्तित्व की बेटी होना मेरा सौभाग्य है। बचपन से ही आपने मुझे जीवन जीने, इंसानियत, प्यार, त्याग और मेहनत का सच्चा मतलब सिखाया है। मैं आपकी गोद में खेली, आपकी उंगली पकड़कर चलना सीखा, यही मेरे हिस्से का दैवीय आशीर्वाद है। आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं पापा।`


उधर, आरजेडी दफ्तर में भी लालू प्रसाद के 77वें जन्मदिन के मौके पर भव्य आयोजन किया जा रहा है। राबड़ी आवास में लालू प्रसाद 77 पाउंड का केक काटेंगे। लालू के जन्मदिन को लेकर राजद कार्यालय को रंगीन रोशनी से सजाया गया है। पार्टी दफ्तर के बाहर बड़ा सा पोस्टर लगाकर लालू को जन्मदिन की बधाई दी गई है। वहीं सभी जिला एवं प्रखंड मुख्यालयों में लालू प्रसाद का जन्मदिन मनाने का निर्देश दिया गया है।