अरसे बाद लालू से मिलेंगी राबड़ी, रांची में मुलाकात के बाद पटना आएंगी वापस

अरसे बाद लालू से मिलेंगी राबड़ी, रांची में मुलाकात के बाद पटना आएंगी वापस

PATNA : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अरसे बाद आरजेडी सुप्रीमो और अपने पति लालू यादव से मुलाकात करेंगी। राबड़ी देवी दिल्ली से रांची पहुंचने वाली हैं जहां वह रिम्स में इलाज करा रहे लालू यादव से मिलने जाएंगी। 


लालू राबड़ी की मुलाकात को एक अरसा गुजर चुका है। पिछले दिनों राबड़ी देवी ने अपने आंख का ऑपरेशन कराया था जिसके बाद से लगातार वह दिल्ली में रह रही थीं। लेकिन अब वह लालू से मुलाकात के बाद वापस पटना पहुंचेगी।


आपको बता दें कि शनिवार को लालू यादव की बेटी धन्नो अपनी बेटियों के साथ रांची के रिम्स पहुंची। नाना जी मिलने को लालू की नतिनी काफी उत्सुक नजर आ रही थी। वे मम्मी का हाथ पकड़े नाना जी से मिलने जा रही थी। जबकि छोटी बहन मम्मी की गोद में आराम फरमा रही थी। वहीं इस मौके पर लालू के समधी अजय यादव भी उनसे मिलने पहुंचे। इस मौके पर लालू यादव ने उन सभी से परिवार का हाल-चाल लिया। इन मुलाकातों में राजनीति की कोई जगह नहीं थी बस पारिवारिक मिलन का बोध छिपा था। लालू की बेटी पापा से मिलकर भावुक थीं।