सीबीआई की छापेमारी पर बोले शाहनवाज.. CBI इंडिपेंडेंट एजेंसी है, अपना काम करती है

सीबीआई की छापेमारी पर बोले शाहनवाज.. CBI इंडिपेंडेंट एजेंसी है, अपना काम करती है

PATNA: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और परिवार से जुड़े 17 ठिकानों पर पिछले करीब सात घंटे से सीबीआई की रेड चल रही है। मामला लालू के रेल मंत्री रहते नौकरी के बदले जमीन लेने से जुड़ा है। सीबीआई की इस छापेमारी पर बीजेपी नेता व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सीबीआई इंडिपेंडेंट एजेंसी है अपना काम कर रही है। 


लालू परिवार से जुड़े 17 ठिकानों पर सीबीआई की रेड पर बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा सीबीआई इंडिपेंडेंट एजेंसी है अपना काम कर रही है। जो भी केस मुकदमे आते है उसकी जांच करती है। जो केस रजिस्टर्ड होते है उसकी जांच करती है फिर कार्रवाई करती है। 


मंत्री शाहनवाज हुसैन से मीडिया ने यह पूछा कि राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा लगातार हो रही है कि जेडीयू-राजद की नजदीकियों का ही नतीजा है तो इस पर उन्होंने कहा कि जेडीयू-आरजेडी कब नजदीक आ रही थी..किसने यह सब कह दिया। जेडीयू भरोसे का साथी है। 2025 तक नीतीश जी के नेतृत्व में ही एनडीए सरकार चलेगी।